Free Website Kaise Banaye हिंदी में | 5 मिनट में सीखे

वेबसाइट/ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाये ?

Free Website kaise Banaye, गूगल से Website कैसे बनाये और उससे पैसा कैसे कमाए ये सारे सवाल आपके मन में आते है अगर आप Website बनाना चाहते है |

और अगर आप भी जानना चाहते है की Professional website kaise banaye और उससे पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये |

आजकल बहुत सी Website ऐसी है जो फ्री Website बनाने का ऑफर देती है लेकिन ब्लॉगर एक ऐसे कंपनी है जो Website बनाने के लिए एक भी रूपया नहीं लेती है |

आप Blogger पर फ्री Website बना सकते है और लाखो रूपये कमा सकते है | ब्लॉगर एक गूगल की सर्विस है जो की गूगल फ्री में देता है |

इस पोस्ट में मैं आपको 5 तरीके बताऊंगा जिससे आप फ्री में Website बना सकते है |


1. ब्लॉगर पर Free Blog / Website Kaise Banaye

Blogger Website बनाने का एक फ्री प्लेटफार्म है | और अगर आप फ्री में अपना Blog बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉगर सबसे टॉप पर आता है |

अगर आप जानना चाहते है प्रोफेशनल Website कैसे बनाये , मोबाइल से Website कैसे बनाये तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कीजिये |

Step 1: Blogger वेबसाइट खोले

सबसे पहले https://www.blogger.com/ पर जाए |

Step 2: CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करे |

CREATE YOUR BLOG पर क्लिक करे | फिर अपनी Gmail id से लॉगिंग करे|

Step 3: अपने Blog का Title Choose करे

और फिर अपने Blog का Title लिखिए जो की आपके Blog के ऊपर दिखेगा | जैसे मेरे Blog का टाइटल Blogging360 है | और NEXT पर क्लिक कीजिये |

Step 4: अपने Website का यूआरएल टाइप कीजिये

यहाँ आपको अपने Website का यूआरएल टाइप करना होता है | यूआरएल टाइप करने के बाद NEXT पर क्लिक कीजिये |क्युकी आप फ्री में Website बना रहे है इसीलिए आपके Website के आगे blogspot.com लिख कर आएगा | अगर आप blogspot.com हटाना चाहते है तो आपको डोमेन नाम खरीदना पड़ेगा है जैसे मैंने blogging360.in को ख़रीदा है |

Step 5: अपने Website का नाम Confirm कीजिये

अगले स्टेप में एक बार और अपने Website का नाम Confirm कीजिये जो की हमने पिछले स्टेप में BloggingSikheHindiMe लिखा है |और FINISH पर क्लिक कीजिये |

Congratulations, आप की Website https://bloggingsikhehindime101.blogspot.com/ पब्लिश हो चुकी है | और इसी तरह आप गूगल पर अपनी Website आसानी से बना सकते है |

उसे खोलने के लिए आपको अपना Website ब्राउज़र में टाइप करना होगा | जैसा की हम यहाँ bloggingsikhehindime101.blogspot.com खोलेंगे तो हमारी Website कुछ इस तरह खुलेगी |

और अगर आप जानना चाहते है की blogger se blog kaise banaye तो यह लेख आप के लिए बहुत उपयोगी होगा |

अगर आप Blogger से सम्बंधित हमारे और पोस्ट को पढ़ना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते है |

Blogger से सम्बंधित पॉपुलर पोस्ट



2. WordPress पर Free Blog / Website Kaise Banaye

Netcraft के सर्वे के मुताबिक लगभग 1.3 बिलियन Website वर्डप्रेस यूज़ करती है |और अगर आप भी वर्डप्रेस पर फ्री Blog / Website बनाना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कीजिये |

Step 1: WordPress Website पर Start your website पर क्लिक करे

सबसे पहले https://wordpress.com/ पर जाये और Start your website पर क्लिक करे |

Step 2: WordPress पर Account बनाये

अब आपको यहाँ रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी भरनी होगी|यूजरनाम वाले बॉक्स में आप कुछ भी भर सकते है, बस आपको याद रहना चाहिए की आप क्या भर रहे है क्युकी यूजरनाम आगे काम आएगा | और तीसरे बॉक्स में आपको पासवर्ड भरना है | फिर Create your account पर क्लिक कीजिये |

Step 3: अपने Website का नाम टाइप कीजिये

अपने Website का नाम बॉक्स में टाइप कीजिये और Free वाला प्लान सेलेक्ट कीजिये जैसा की मैंने चित्र में दिखाया है |क्युकी आप फ्री Website बना रहे है इसीलिए आपके Website के नाम के आगे wordpress.com लिख कर आएगा | अगर आप इसे हटाना चाहते है तो आपको Custom Domain Name खरीदना होगा |

Step 4: Start with a free site पर क्लिक कीजिये

फ्री प्लान सेलेक्ट करने के बाद अगले स्क्रीन पर आपको Start with a free site पर क्लिक करना होगा जैसा की मैंने चित्र में दिखाया है |

Step 5: अपना ईमेल आईडी Verify कीजिये

अब आपकी फ्री Website बन चुकी है | लेकिन इसे लांच करने के लिए आपको अपना ईमेल आईडी Verify करना होगा |

उसके लिए जो ईमेल आईडी आपने पहले स्टेप में डाला था उसपे एक ईमेल गया होगा जैसा की मैंने चित्र में दिखाया है | आपको ईमेल ईडी लॉगिन करना है और उस ईमेल को खोल कर click here to Confirm Now पर क्लिक करना होगा |

Step 6: Launch site पर क्लिक कीजिये

ईमेल वेरीफाई करने के बाद अपने अपना Website ब्राउज़र में टाइप करना होगा | जैसा की हम यहाँ bloggingsikhehindime101.wordpress.com खोलेंगे तो हमारी Website कुछ इस तरह खुलेगी| और फिर Launch site पर क्लिक करना होगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है |

Congatulations, आप की Website https://bloggingsikhehindime101.wordpress.com लांच हो चुकी है | अब आप अपनी इच्छा से अपनी Website को डिज़ाइन कर सकते है |

अगर आपको वर्डप्रेस से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताये | हम आपकी पूरी सहायता करेंगे |

अपने Website को अपनी इच्छानुसार कस्टमाइज करने के लिए आपको इस लिंक https://bloggingsikhehindime101.wordpress.com/wp-admin/ पर जाकर अपने वर्डप्रेस ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा |

WordPress की सहायता से आप ecommerce Website , School की Website , Professional Website, और बिना Coding के Website बना सकते है |



3. Weebly पर Free Blog / Website Kaise Banaye

वर्डप्रेस की तरह आप Weebly पर भी फ्री Website बना सकते है| Weebly लगभग 40 पहले से बने हुए थीम के साथ एक Drag And Drop वेब बिल्डर को स्पोर्ट करता है

अगर आप भी गूगल पर अपनी साइट फ्री में बनाना चाहते है तो तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कीजिये |

STEP 1: सबसे पहले https://www.weebly.com/in पर जाए |

सबसे पहले आपको ब्राउज़र OPEN करे और weebly.com पर जाये |और Create Your Website पर क्लिक करे|


STEP 2: Weebly पर रजिस्टर करे |

यहाँ अपना First Name, Last Name, ईमेल आईडी, और पासवर्ड डाले|और Continue पर क्लिक करे

STEP 3: अपनी Website टाइप को Choose कीजिये

अगर आप सिंपल Website बनाना चाहते है तो I just need a website पर क्लिक कीजिये | जैसा की मैंने चित्र में दिखाया है

अगर आप e-commerce Website बनाना चाहते है तो I need a website with an online store पर क्लिक कीजिये

STEP 4: अपने Website का Theme Choose कीजिये

यहाँ आपको बहुत सारे Theme दिख जायेंगे आपको जो अच्छा लगे वो Theme Choose कर ले|

STEP 5: Start Editing पर क्लिक कीजिये

थीम को एडिट करने के लिए Start Editing पर क्लिक कीजिये |आप Website की एडिटिंग बाद में भी कर सकते है |

STEP 6: अपने Website का यूआरएल choose कीजिये

यहाँ अपने Website का नाम टाइप कीजिये| जैसा की मैंने चित्र में दिखाया है |और Continue पर क्लिक कीजिये

STEP 7: अपने Website को Publish कीजिये

अपने Website को ड्रैग एंड ड्राप बिल्डर की सहायता से एडिट कीजिये| और Publish buttom पर क्लिक कीजिये|

Congratulations, आप की Website https://bloggingsikhehindime101.weebly.com/ पब्लिश हो चुकी है | और इसी तरह आप गूगल पर अपनी वेबसाइट बनाकर आसानी से पैसा कमा सकते है |

क्योंकि यह फ्री Website है इसीलिए आपके Website के नाम में weebly.com लिख कर आएगा |इसको हटाने के लिए आपको कस्टम डोमेन नाम खरीदना पड़ेगा |

अपने Website को और Design करने के लिए आपको Weebly अकाउंट में लॉगिन करना होगा |

weebly की सहायता से आप ecommerce Website , School की Website , Professional Website, और बिना Coding के Website बना सकते है |



4. Wix पर Free Blog / Website Kaise Banaye

Wix एक Drag And Drop Website बिल्डर है | इसकी सहायता से आप HTML5 Website, स्कूल की Website , प्रोफेशनल Website और Mobile से भी अपना Website बना सकते है |

और अगर आप भी Wix पर फ्री Blog / Website बनाना चाहते है तो निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कीजिये |

STEP 1: Wix.com पर जाए |

सबसे पहले https://www.wix.com/ पर जाये और Get Started पर क्लिक करे |

STEP 2: Wix पर रजिस्टर करे |

यहाँ अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर रजिस्टर कर सकते है | या फिर आप गूगल से भी रजिस्टर कर सकते है |

STEP 3: Survey पेज को स्किप कर दे |

एक Survey पेज आएगा उसको Skip कर दे | जैसा की मैंने चित्र में दिखाया है |

\

STEP 4: चुनें कि आप अपनी Website कैसे बनाना चाहते हैं

यहाँ आपको 2 Option मिलेंगे Let Wix ADI Create a Website For You को सेलेक्ट करे | फिर Start Now पर क्लिक करे |

STEP 5: अपने Website का टाइप Choose कीजिये

आप किस टाइप की Website बनाना चाहते है उसको Type कीजिये | जैसे की अगर मुझे Blog बनाना है तो मैं Blog टाइप करूँगा |

STEP 6: अपने Website में Extra फीचर Add करे |

यहाँ आप अपने Website में Subscription Form , Instagram Feed , Chat Box और बहुत सारे फीचर Add कर सकते है |

STEP 7: अपने Blog का नाम टाइप कीजिए |

आप जो भी अपने Blog का नाम रखना चाहते है उसे बॉक्स में टाइप कीजिये |जैसा की मैंने bloggingsikhehindime101 टाइप किया है |

STEP 8: अपना Website Import करे

अगर आप के पास पहले से कोई Website है तो आप यहाँ उसका लिंक डालकर उसको इम्पोर्ट कर सकते है | अगर आप नहीं करना चाहते है तो Skip पर क्लिक करे |

STEP 8: अपनी जानकारी Edit करे

यहाँ पर आप अपना Address, Phone Number और Social Link Add कर सकते है या फिर बिना Add किये Next पर क्लिक करे |

STEP 9: यहाँ से आप Theme Choose कर सकते है

अपने Font का स्टाइल और कलर choose करे | आप बाद में भी इन्हे चेंज कर सकते है |

STEP 10: होमपेज का Design choose करे

आप अपने Website के डिज़ाइन को कैसा चाहते है उसे Choose करे | इसे आप बाद में चेंज भी कर सकते है |

STEP 11: अपने Website में पेज Add करे

अपने Website में पेज जैसे About us, Contact us Add करे | अगर आप अभी Add करना नहीं चाहते है तो Skip पर क्लिक करे |

STEP 12: Website को Edit और Publish करे

यहाँ आप अपनी Website की Menu, Background Photo, और Header और Footer भी Edit कर सकते है| Website को Edit करने के बाद Publish बटन पर क्लिक करे |

STEP 13: अपना Domain Name Choose करे

क्योंकि यह फ्री Website है इसीलिए आपके Website के नाम में wixsite.com लिख कर आएगा |wixsite.com हटाने के लिए आपको Custom Domain Name खरीदना पड़ेगा|डोमेन नाम लिखने के बाद Publish & Continue पर क्लिक करे

Congratulations, आप की Website https://11neerajuuu.wixsite.com/bloggingsikhe पब्लिश हो चुकी है | और इसी तरह आप गूगल पर अपनी Website आसानी से बना सकते है |



Website के स्पीड की तुलना( Blogger vs WordPress Weebly vs Wix )

अगर आप अभी भी तय नहीं कर पा रहे है कि कौन से प्लेटफार्म पर फ्री Website बनाये तो यहाँ से आप Website की Speed Comparison पढ़ सकते है |

हम इस Comparision में गूगल द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर Page speed Insight Use करेंगे | जो कि Website की परफॉरमेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए Suggetion देता है |

1. Blogger Speed Performance

Website की मोबाइल में स्पीड

Website की कंप्यूटर में स्पीड

2. WordPress Speed Performance

Website की मोबाइल में स्पीड

Website की कंप्यूटर में स्पीड

3. Weebly Speed Performance

Website की मोबाइल में स्पीड

Website की कंप्यूटर में स्पीड

3. Wix Speed Performance

Website की मोबाइल में स्पीड

Website की कंप्यूटर में स्पीड

विजेता: Blogger (Mobile में Speed: 96 Desktop में Speed: 99)



Comparison table ( तुलना तालिका )

इस तुलना में हम Website को अलग अलग Factors से (1-10) तक रेट करेंगे | जहा 1 सबसे ख़राब और 10 सबसे अच्छा है |

Sr. No.FactorBloggerWordPressWeeblyWix
1Speed10864
2User Experience9986
3Mobile Friendly9987
4Features81097

Blogger Score: 36 WordPress Score: 36 Weebly Score: 31 Wix Score: 24

निष्कर्ष:

ऊपर हमने फ्री Website बनाने के 4 तरीके दिए है | आप अपनी इच्छा से किसी भी प्लेटफार्म से Website बना सकते है |
लेकिन हम सुझाव देंगे की आप Blogger पर अपनी Website बनाये क्युकी Blogger पे Adsense लगाने में कोई दिक्कत नहीं आती है | आप ब्लॉगर पर अपनी Website बनाकर पैसा कमा सकते है |

ऊपर हमने फ्री Website बनाने की पूरी जानकारी दी हुई है | लेकिन फिर भी Website बनाते समय आपको कोई समस्या आये तो कमेंट करके हमे जरूर बताये | हम आपकी समस्या का समाधान कमेंट के माध्यम से प्रदान करेंगे |

अगर हमारा फ्री Website बनाने का आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |

अगर आप कोई फीडबैक देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताये ताकि हम Article को और बेहतर बना सके |

मुझे उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इन सवालों के जवाब मिल गए होंगे |Mobile se website kaise banaye (How to make website from mobile), Professional website kaise banaye, Business ke liye website kaise banaye,School ki website kaise banaye, HTML se website kaise banaye in Hindi, Google par apni website kaise banayeblog kaise banaye.

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

Website banane ke liye sabse achha platform kaun sa hai

Free वेबसाइट बनाने के लिए Blogger एक अच्छा प्लेटफार्म है |

Mobile se website kaise banaye

ब्लॉगर वेबसाइट को आप मोबाइल की सहायता से आसानी से बना सकते है |

Professional website kaise banaye

अगर आप Professional वेबसाइट बनाना चाहते है तो मै सलाह दूंगा की आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाये |

Business ke liye website kaise banaye

वर्डप्रेस वेबसाइट को Customize करने का ढेर सारा विकल्प देता है , तो मै सलाह दूंगा की बिज़नेस वेबसाइट बनाने के लिए वर्डप्रेस चुने |

School ki website kaise banaye

वर्डप्रेस की कोई अच्छी थीम चुन कर आप स्कूल की वेबसाइट बना सकते है |

HTML se website kaise banaye in Hindi

HTML से वेबसाइट बनाने के लिए आपको कोडिंग (HTML,CSS इत्यादि ) का ज्ञान होना आवश्यक है |

Share on:
Neeraj Chauhan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मुझे SEO के बारे में काफी अच्छी जानकारी है। Blogging360 पर मै Bloggers के लिए उपयोगी जानकारी शेयर करता हू |

Leave a Comment

Exit mobile version