Blogger Blog ka template kaise change kare

Blog ka Template change kaise kare ? Blogger पर वेबसाइट बनाने के बाद हर कोई Blog का Template चेंज करना चाहता है ताकि वेबसाइट अच्छी दिखे |

Blogger की Template में आप ज्यादा Change नहीं कर सकते | Change करने के लिए आपको HTML आना चाहिए | लेकिन आप किसी और Template को अपलोड करके अपने वेबसाइट को अच्छा लुक दे सकते है |

बहुत सारी वेबसाइट फ्री में Blogger Templates देती है आप Template को डाउनलोड करने के बाद xml फाइल को अपलोड करके वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है |

Blogger Blog ka theme kaise change kare

अगर आप Blogger में वेबसाइट बनाकर अच्छा पैसा कामना चाहते है तो आप की वेबसाइट का डिज़ाइन अच्छा होना चाहिए |

Blogger में Blog बनाने के बाद हमे पहले से जो Blog का डिज़ाइन मिलता है वह उतना अच्छा नहीं होता है |इसीलिए सबसे पहले अपने Blog का Template चेंज कर ले |

अगर आप को HTML की ज्यादा जानकारी नहीं है तो मै सलाह दूंगा की आप Template के कोड से छेड़छाड़ ना करे |आप कोई दूसरा Template डाउनलोड करके उसको अपलोड कर दे|

Blogger पे कैसा Template लगाना चाहिए |

Mobile Friendly

Blog का Template चुनते समय इस बात का ध्यान रखे की आपका Template मोबाइल में अच्छा दिखना चाहिए | क्युकी गूगल Mobile Friendly वेबसाइट को ज्यादा पसंद करता है |

SEO Friendly

SEO Friendly मतलब आप के Template की स्पीड अच्छी होनी चाहिए |Template का साइज छोटा होना चाहिए ताकि वेबसाइट फ़ास्ट लोड हो | Template Responsive होनी चाहिए मतलब Website मोबाइल, कंप्यूटर, और टैबलेट में अच्छे से खुले |

Fast Loading

गूगल अब तेज़ लोड होने वाले वेबसाइट को ज्यादा पसंद करता है | और अगर आप Template की स्पीड अच्छी नहीं होगी तो यूजर के आप की वेबसाइट पर दुबारा आने के चांस कम होते है |

Blog ki Template change या Upload kaise kare

  1. सबसे पहले blogger.com पर जाकर अपने Blog को Login करना होगा |

    सबसे पहले blogger.com पर जाकर अपना Blog चुनना होगा होगा |Blogger ka Theme Change Kaise Kare

  2. लॉगिन होने के बाद Theme पर क्लिक करे

    बाएँ तरफ लिखे Theme पर क्लिक करे |और फिर CUSTOMIZE के बगल में जो बटन है उसपर क्लिक करे जैसा की मैंने चित्र में दिखाया है |Blog ka theme choose kare

  3. अब आपको Restore पर क्लिक करना है |

    Restore पर क्लिक करे, थीम अपलोड करने का ऑप्शन खुल जायेगा |theme ka Xml file choose kare

  4. अब आपको UPLOAD पर क्लिक करना है |

    UPLOAD पर क्लिक करने के बाद आपको वो थीम का फाइल चुनना है जो आपने Blog पर लगाने के लिए डाउनलोड किया था |xml file upload kare

फाइल को अपलोड करते ही Theme आप के वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी|

ऊपर हमने Blogger ka Template change करने की पूरी जानकारी दी हुई है | लेकिन फिर भी Template change करते समय आपको कोई समस्या आये तो कमेंट करके हमे जरूर बताये | हम आपकी समस्या का समाधान कमेंट के माध्यम से प्रदान करेंगे |

अगर आपको हमारा Blogger ka Template kaise change kare आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे |

अगर आप कोई फीडबैक देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से हमे जरूर बताये ताकि हम Article को और बेहतर बना सके |

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

Blogger के लिए बेस्ट Free Template कौन सा है |

Pixel Blogger के लिए अच्छाTemplate है |

Blogger में Template चेंज करने के लिए कौन सा फाइल अपलोड किया जाता है |

Template चेंज करने के लिए xml फाइल को अपलोड करे |

Blog me template kaise Upload kare ?

Blog में Template Upload करने की Step By Step जानकारी ऊपर दी गयी है |

best blogger theme for mobile ?

Pixel Blogger के लिए अच्छा Template है |

blogger theme download karne ke liye best website ?

Sora Templates फ्री Templates डाउनलोड करने के लिए बेस्ट वेबसाइट है |

Blog me template kaise upload kare

ब्लॉग में Template Upload करने के लिए ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये |

Template download kaise kare

Sora Template से आप टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते है |

Share on:
Neeraj Chauhan

मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। मुझे SEO के बारे में काफी अच्छी जानकारी है। Blogging360 पर मै Bloggers के लिए उपयोगी जानकारी शेयर करता हू |

Leave a Comment